#पौड़ी

पौड़ी- सीएम घोषणाओं पर त्वरित गति से हो कार्यवाही: डीएम

Share Now

पौड़ी॥

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सीएम घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली। डिग्री कॉलेज जयहरीखाल में विज्ञान व कला संकाय भवनों/कक्षों के निर्माण संबंधि 21 नवम्बर, 2022 की घोषणा पर डीपीआर तैयार करने में लेटलतीफी को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राचार्य के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राचार्य को 10 दिन के भीतर डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

बुधवार को आयोजित सीएम घोषणा की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पौड़ी में हॉस्टल निर्माण हेतु भूमि चयन करने, यमकेश्वर में केंद्रीय विद्यालय निर्माण हेतु सीपीडब्लूडी को पत्र प्रेषित करने, नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत सात पुलों पर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने व कोटद्वार में इंडौर स्टेडियम के निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। संस्कृति विभाग व शिक्षा विभाग से संबंधित घोषणाओं पर कार्यवाही नहीं करने पर संस्कृति विभाग के अधिकारी को चेतावनी नोटिस, जबकि मुख्य शिक्षाधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएम घोषणाओं पर जिम्मेदारी पूर्वक कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों को वार्षिक प्रतिकूल प्रविष्ठि दी जाएगी।

बैठक में बताया गया कि 2022 से वर्तमान तक जनपद की कुल 78 घोषणाएं हैं, जिनमें 25 घोषणाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि 32 घोषणाएं शासन स्तर पर लंबित हैं। साथ ही वन भूमि हस्तांतरण स्तर पर 01 घोषणा लंबित और अन्य घोषणाओं पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण, डीएसटीओ राम सलोने, खेल अधिकारी संदीप डुकलान, युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह, ईओ नगर पालिका एस.पी. जोशी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *