#पौड़ी

रामलीलाओं के मंचन से मिलती है सनातन धर्म को मजबूती: विधायक पोरी

Share Now

पौड़ी॥
विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कहा कि राम के चरित्र को स्वयं में समाहित करने से रामलीलाओं के मंचन की अवधारणा सिद्ध हो सकती है। उन्होंने मनियारस्यूँ के धारी गांव में चल रहे रामलीला के 90वें वार्षिक मंचन के दौरान कहा कि रामलीलाओं के मंचन से सनातन धर्म की अविरल धारा को संबल मिलता है।

विधायक पौडी राजकुमार पोरी जी ने कल्जीखाल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम धारी में आयोजित रामलीला के छठवें दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। ग्रामधारी की रामलीला विगत 90 वर्षों से निरंतर होती चली आ रही है। केवल उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के वर्ष 1994 में यहाँ रामलीला नहीं हुई थी। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि हमें रामलीला के हर दिवस पर अपनी अंदर की एक बुराई को यहां आ करके छोड़ना चाहिए और यहां रामलीला लीला से एक अच्छाई को ग्रहण करके घर को जाना चाहिए जिससे पूरे समाज में अच्छाई को फैलाया जा सके।
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष दलबीर सिंह रावत, ग्राम प्रधान मदन सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, सोहन सिंह रावत, जयदीप रावत, अशोक रावत, सुभाष रावत आदि की उपस्थिति रही।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *