#पौड़ी

पैठाणी घटना का अभियुक्त गिरफ्तार, युवती भी कोटद्वार से बरामद

Share Now

पौड़ी।।

पौड़ी पुलिस को पैठाणी विडियो वायरल घटना में बड़ी कामियाबी मिली है। घर से गायब हुयी युवती को पौड़ी पुलिस ने चन्द घण्टों में कोटद्वार से सकुशल किया बरामद,युवती के अश्लील फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को भी  गिरफ्तार कर लिया गया है।

5 नवम्बर को थाना पैठाणी पर स्थानीय निवासी जीत सिंह द्वारा सूचना दी कि उनकी साली घर से बिना बताए कही चली गयी है और अभी तक वापस घर नहीं आयी है जिसे हमारे द्वारा काफी तलाश किया गया परन्तु नहीं मिली। इस सूचना पर तत्काल थाना पैठानी पर युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

एसएसपी पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा मामला युवती से सम्बन्धित होने के कारण प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष पैठाणी को निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कुशल सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयासों से गुमशुदा युवती को कोटद्वार से बरामद किया गया। युवती से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि युवती की कुछ अश्लील फोटो/वीडियो एक युवक शाहनवाज मिर्जा के फेसबुक अकाउंट से सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं जिस कारण वह बदनामी और डर के कारण घर से भाग गई थी। इस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा सत्यता की जांच कर उक्त युवक शाहनवाज मिर्जा के विरुद्ध थाना पैठानी पर मु0अ0सं0-11/2024, धारा- 140(3)/77 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के तहत सुसंगत धराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त शाहनवाज को भी पौड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0-11/2024, धारा- 140(3)/77 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट

*नाम पता अभियुक्त*
1. शाहनवाज मिर्जा पुत्र दिलशाद, निवासी- टांडा मायदास थाना- नगीना, नजीबाबाद ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *