#उत्तराखण्ड

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 20 को उत्तराखंड में

Share Now

ऋषिकेश /देहरादून/लखनऊ ॥

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उ०प्र० व लोकसभा सांसद कन्नौज अखिलेश यादव 20 नवंबर 2024 को देवभूमि उत्तराखंड़ के देहरादून में निजी कार्यक्रम वैवाहिक समारोह कार्यक्रम में शामिल होने आ रहें हैं।वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर उसी दिन शाम को वापसी करेगें। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का उत्तराखंड से बहुत अधिक लगाव हैं।अक्टूबर माह में सपा उत्तराखंड के कार्यकर्ता गण की एक दो दिवसीय कार्यशाला प्रस्तावित थी।किंतु महाराष्ट्र,झारखंड़ विधानसभा चुनाव व उ०प्र० की नौ सीट पर हो रहें उपचुनाव की वजह से उक्त कार्यशाला का कार्यक्रम अग्रसारित किया गया। लोकसभा सांसद मैनपुरी डिम्पल यादव विगत अक्टूबर माह (2024) उत्तराखंड आयी थीं निजी कार्यक्रम व धार्मिक यात्रा कार्यक्रम के तहत आयीं थीं।ऋषिकेश में पतित पावनी मां गंगे की आरती में भी शामिल होकर डिम्पल यादव ने मां गंगे का आशीर्वाद प्राप्त किया। डिम्पल यादव उत्तराखंड़ की मूल निवासी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष का निजी कार्यक्रम हैं। (20 नवंबर का)फिर भी सपा उत्तराखंड के सपा पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता गण अति उत्साहित हैं।देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच कर स्वागत करेंगे और पदाधिकारी गण उचित समय मिलने पर कुछ क्षण के लिए परिचर्चा कर लेगें।समाजवादी पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी सपा उत्तराखंड की मजबूती के लिए अति गंभीर हैं।सपा को उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बनाना चाहते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *