#पौड़ी

पौड़ी: 15 हजार घूस लेते विजिलेंस ने कानूनगो को दबोचा

Share Now

 

पौड़ी॥
जनपद के अगरोड़ा क्षेत्र राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ रिश्वत लेते धरा गया पुस्तैनी भूमि को अपने नाम पर दर्ज करवाने के मामले में के मामले में अगरोडा क्षेत्र के कानूनगो कैलाश रवि सतर्कता अधिष्ठान की टीम के हफ्ते चढ़ गए। कैलाश रवि परंपरागत ढंग से खाता खतौनी शिकायतकर्ता के नाम पर करने की एवज में ₹15000 रिश्वत ले रहा था । शिकायतकर्ता की शिकायत पर आज शनिवार को सतर्कता विभाग की टीम ने उन्हें 15000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर की गई शिकायत जो कि उनके पैतृक गांव नौगांव के खाता संख्या 20 के खातेदारों में अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और इसकी आख्या बनाने की एवज में उससे कानूनगो की तय की गई जगह पैडुल में सतर्कता सेक्टर देहरादून की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा भी अभियुक्त के आवास की तलाशी अन्य स्थानों पर चला चल संपत्ति की पूछताछ जारी है। इस मामले की पुष्टि लगभग 3:30 बजे आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान ने की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *