पौड़ी: जवाहर नवोदय विद्यालय के 2025 सत्र में प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित
पौड़ी॥
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण डॉ. योगेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पौड़ी के कक्षा 8 में पढ़ रहे सभी ऐसे छात्र/छात्राओं जिनका जन्म 01 मई, 2010 से 31 जुलाई, 2012 तथा कक्षा 10 में पढ़ रहे सभी ऐसे छात्र/छात्राओं जिनका जन्म 01 मई, 2008 से 31 जुलाई, 2010 (दोनों तिथियों सहित) के बीच हुआ हो, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण पौड़ी गढ़वाल में क्रमशः कक्षा 9 तथा कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली चयन परीक्षा 2025 हेतु पंजीकरण करा सकते हैं।
प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल ने बताया कि कक्षा 9 तथा 11 में प्रवेश चयन परीक्षा 2025 पंजीकरण हेतु ऑनलाइन विंडो खुली है। आवेदन करने की *अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2024* है तथा परीक्षा दिनांक 08 फ़रवरी, 2025 (शनिवार) को प्रातः 10:30 से दोपहर 2:00 बजे तक जवाहर नवोदय विद्यालय की खैरासैंण पौड़ी गढ़वाल में आयोजित की जायेगी। सभी पात्र उम्मीदवार कक्षा 9 में आवेदन के लिए बेबसाइट *https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix/* तथा कक्षा 11 में आवेदन के लिए *https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/* के माध्यम से अपना निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।