रुद्रपुर: एसएसपी ने गूलरभोज के चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड
रूद्रपुर ॥
ऊधमसिंह नगर में नये तैनात किये गये एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लापरवाही पर सख़्त कदम उठाते हुए फायरिंग मामले में चौकी इंचार्ज गूलरभोज को निलंबित कर दिया। जाँच में प्रथमद्रष्टया लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ ये करवाई की। आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि उधमसिंह नगर के अंतर्गत पीपल पड़ाव रेंज की टीम को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ अज्ञात लोग तस्करी के लिए घुसे हैं, जिस पर वन टीम ने गूलरभोज चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सूचना दी थी, लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारा चौकी में न होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद टीम जंगल की ओर रवाना हुई. इस दौरान जंगल में वन विभाग की टीम और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनो ओर की फायरिंग में रेंज अफ़सर सहित कुछ वन कर्मी भी घायल भी हो गये थे।
रूद्रपुर / ऊधमसिंह नगर में नये तैनात किये गये एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लापरवाही पर सख़्त कदम उठाते हुए फायरिंग मामले में चौकी इंचार्ज गूलरभोज को निलंबित कर दिया। जाँच में प्रथमद्रष्टया लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ ये करवाई की। आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि उधमसिंह नगर के अंतर्गत पीपल पड़ाव रेंज की टीम को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ अज्ञात लोग तस्करी के लिए घुसे हैं, जिस पर वन टीम ने गूलरभोज चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सूचना दी थी, लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारा चौकी में न होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद टीम जंगल की ओर रवाना हुई. इस दौरान जंगल में वन विभाग की टीम और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनो ओर की फायरिंग में रेंज अफ़सर सहित कुछ वन कर्मी भी घायल भी हो गये थे।