पौड़ी: जिले की 15 ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्र में हुई तब्दीली
पौड़ी॥
जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक क्षेत्रों के परिसीमन का अंतिम प्रकाशन जिलाधीश डॉ आशीष चौहान की सहमति के बाद कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों के परिसीमन को लेकर 2 सितम्बर से 4 सितंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गईं थीं। किन्तु तय तिथि तक कोई भी आपत्ति दर्ज न होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा अंतिम प्रकाशन की अनुमति दे दी गयी है।
जिले में जयहरीखाल ब्लॉक की आसनखेत व पडेरगांव में शामिल राजस्व गांवों में तब्दीली की गई है, जबकि ख़िरसू के भैंसकोट, भटोली, जलेथा व गजेली ग्राम पंचायतों के क्षेत्र में आंशिक परिवर्तन किया गया है। विखं पौड़ी के थपलियाल गांव ग्राम पंचायत के परिसीमन में भी बदलाव हुआ है। एकेश्वर विखं की मोलठी, ईड़ा मल्ला ग्राम पंचायतें भी परिसीमन के बाद बदली हैं। नैनीडांडा ब्लॉक में ग्राम पंचायत डोभा व बसोली के क्षेत्र में भी तब्दीली की गई है। कोट विकास खण्ड के ढुङ्गली, लीई, चराकोट व जसपुर के क्षेत्रांकन में भी बदलाव हुआ है। जिले की शेष ग्राम पंचायतों के क्षेत्र 2019 के मुताबिक ही रहेंगे।