#पौड़ी

रिखणीखाल: एक और गुलदार आया पकड़ में

Share Now

पौड़ी॥

रिखणीखाल क्षेत्र में बीते कई दिनों से ग्रामीणों में गुलदार की धमक बनी हुई थी वही वन विभाग की टीम को बीते शाम एक और गुलदार पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। देर शाम पोखडा रेंज के रेंजर नक्षत्र लव शाह द्वारा थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल को सूचना दी गई थी की गुठेरता गांव की सीमा में एक गुलदार को उनकी टीम के द्वारा ट्रैक्यूलाइज कर दिया गया है।जिस पर तत्काल वनकर्मियो और पुलिस टीम के द्वारा सयुक्त रूप से मौके से गुलदार को पुलिस सुरक्षा में सड़क पर लाया गया। इस संबंध में एसडीओ

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

पवन नेगी ने बताया की रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया था, जिसके तहत आज गुलदार को ट्रैक्यूलाइज करने के लिए पशु चिकित्साधिकारी डा० हिमांशु पांगती को नैनीताल चिड़ियाघर से बुलाकर रिखणीखाल क्षेत्र में तैनात किया गया था , जिसके परिणाम स्वरूप टीम को गुलदार पकड़ने में सफलता मिल पाई है, साथ ही उन्होंने बताया की अभी भी तीन पिंजरे रिखणीखाल क्षेत्र में अलग अलग लोकेशन में लगे रहेंगे, ओर वन विभाग का गस्ती दल भी रिखणीखाल में ही मौजूद रहेगा। वही वन विभाग की टीम के द्वारा पूर्व में भी 26 अगस्त को एक गुलदार को कोटा गांव से पकड़ा गया था। बताते चले की रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए वनकर्मियो और पुलिस टीम के द्वारा सयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्य किया गया जिसमे वनकर्मियो और पुलिस टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *