#पौड़ी

जनसरोकारों को लेकर सजग है राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण: जस्टिस तिवारी

Share Now

पौड़ी॥

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बहुदेशीय शिविर का आ

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

योजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, जज नैनीताल उच्च न्यायालय ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया।

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जज उच्च न्यायालय नैनीताल न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को विधिक जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक प्राधिकरण और राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराता है। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न एनजीओ के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है। प्राधिकरण द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस व हरेला दिवस पर वृक्षारोपण का आयोजन भी किया जाता है। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविरों के माध्यम से एंटी ड्रग, चाइल्ड एब्यूज व साइबर क्राइम के संबंध में भी जानकारी दी जाती है।

कार्यक्रम में सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार मणि ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में प्राविधिक स्वयं सेवी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जनपद स्तर पर महीने में कम से कम एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाए जिसमे कमजोर तबके के लोगों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों व अन्य जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके।

जिला जज अजय चौधरी ने सभी विभागों, कॉलेज व प्रशासन का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों को शाल, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, पौधा, कॉफी टेबल बुक भेंट की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्यों ने समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लाभार्थियों को व्हीलचेयर, बैसाकी, कान की मशीन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, छड़ी तथा बाल विकास विभाग के सहयोग से किशोरियों को हाइजीन किट उपलब्ध कराई। इसके साथ ही प्राविधिक स्वयंसेवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जीबी पंत घुड़दौड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा एंटी ड्रग, चाइल्ड एब्यूज व साइबर क्राइम पर सुंदर नाटकों का मंचन भी किया गया।

ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित गणमान्यों ने इंजीनियरिंग कॉलेज की कैंपस में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 400, समाज कल्याण द्वारा लगभग 100 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया साथ बाल विकास, वन विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन, एनआरएलएम, लीड बैंक सहित अन्य संबंधित विभागों व महिला समूहों ने स्टाल लगाकर शिविर में प्रतिभाग कर रहे लोगों की समस्याओं का समाधान कर उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को उपलब्ध कराई। आयोजित कार्यक्रम में रजिस्ट्रार मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल सुजीत कुमार, जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली, जज पारिवारिक न्यायालय भारत भूषण पांडे, विवेक द्विवेदी, अपर जिला जज कोटद्वार रीना नेगी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार मनोज कुमार द्विवेदी, सीविल सीनियर डिवीजन नेहा कय्यूम, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीनगर अलका, सिविल जज जूनियर डिवीजन लैंसडाउन प्रिया शाह, सिविल जज जूनियर डिवीजन कोटद्वार सोनिया, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, एएसपी अनूप काला सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी व यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *