कफोलस्यूँ पट्टी को कल्जीखाल से हटा पौड़ी ब्लॉक में शामिल करने की मांग
■कफोलस्यूं पट्टी को पौड़ी ब्लॉक में शामिल किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी और पंचायत राज अधिकारी से मिले ग्रामीण■
पौड़ी।
शासकीय प्रक्रिया के तहत विकासखंड पुनर्गठन प्रक्रिया में कल्जीखाल ब्लॉक की कफोलस्यूं पट्टी को पौड़ी ब्लॉक में सम्मिलित किए जाने को लेकर आज ग्रामीणों में जिला पंचायत राज अधिकारी से मुलाकात की। इस मौके पर ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रमुख कल्जीखाल जगदीश बिष्ट एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत मोहन बिष्ट ने बताया कि कफोलस्यूं के क्षेत्र वासियों की विगत कई वर्षों से यह मांग चली आ रही है। कि उन्हें पौड़ी ब्लॉक में सम्मिलित किया जाए। बताया कि भौगोलिक व विकास की दृष्टि से पौड़ी ब्लॉक क्षेत्र वासियों के लिए सुविधाजनक है। बाद में प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से भी मिला और बताया कि वर्तमान में कफोलस्यूं पट्टी में 18 ग्राम पंचायत हैं जिसमें से 17 ग्राम पंचायत में विकासखंड पौड़ी में विलय की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रीय जनता की मांग के अनुरूप कफोलस्यूं पट्टी के क्षेत्र वासियों को पौड़ी ब्लॉक में सम्मिलित किए जाने की शासन से मांग की है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रमीणों की मांग को ध्यान में रख कर इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय किया जाये
गा। इस मौके पर ग्राम धारकोट के हरिश्चंद्र शाह, पूर्व प्रधान कठूड ग्राम सभा पिपली बलवीर सिंह, अब्बल सिंह नेगी, डब्बल सिंह नेगी, भगवान सिंह समेत कफोलस्यूं पट्टी की सभी ग्राम सभाओं से आए ग्रामीणों की इस दौरान मौजूदगी रही।