देहरादून: मसूरी मार्ग पर कार खाई में गिरी, 2 की मौत
मसूरी।
दून-मसूरी रोड पर शुक्रवार को एक कार हादसा हो गया जिसमें दो कार सवारों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह सुबह मैगी पॉइंट के पास हुई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ ने गहरी खाई से घायलों को बाहर निकाला। दोनों मृतक यूपी निवासी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे एक टाटा टियागो कार ( UP-46M/6977) ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ ने कार में फंसे सभी छह सवारियों को खाई से बाहर निकाला ।
कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे । घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।