रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड मार्ग पर सड़क हादसा, 1 लापता 13 कोई किया रेस्क्यू
रुद्रप्रयाग।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास बुधवार को सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ब्यक्ति अभी भी गायब है जबकि 13 अन्य को रेस्क्यु कर निकाल लिया गया है घायलों में एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहा यात्रियों का शटल वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरा। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में बड़ा नुकसान नहीं हुआ।सूचना मिलते ही रेस्क्यू एजेंसियों ने 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि एक अभी लापता है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बुधवार को सुबह 9 बजे के करीब यात्रियों का शटल वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहा था। गौरीकुंड से एक किलोमीटर पहले वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नदी की तरफ गिर गया। वाहन में विभिन्न राज्यों के 14 श्रद्धालु सवार थे जो श्री केदारनाथ दर्शन हेतु जा रहे थे। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू करके घायलों को बाहर निकाला। 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बनी है। जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। गंभीर रूप से घायलों को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेजा जा रहा है।