केदारनाथ: लिंचोली में मिले मलबे में दबे 3 शव
रुद्रप्रयाग।
31 जुलाई और उसके बाद हुई लगातार बारिश से ध्वस्त हुए केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब श्रधालुओं के शवों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक सूचना पर एसडीआरएफ ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली में मलबे में दबे तीन शव बरामद किए है।
स्वतंत्रता दिवस पर कुछ मजदूरों ने SDRF को सूचित किया गया कि मलबे में दबे हुए कुछ शव दिखाई दे रहे है।
सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया वहाँ बड़े बड़े बोल्डरों के नीचे दबे तीन शवों
को बाहर निकालकर पुलिस के सुपर्द किया गया। जिला पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि क्षेत्र में आयी आपदा में कुछ तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी। केदारनाथ पैदल रूट पर बोल्डर के नीचे शव मिलने के बाद और भी शव मिलने की आशंका जताई जा रही है। ये भी बताया जा रहा है कि कई मोटरसाइकिल अभी भी लावारिस हालत में सड़क के अंतिम हिस्से और कई और पार्किंगों में खड़ी है उन्हें लेने अभी तक कोई नहीं आया है। पुलिस विभाग ने अभी तक ये जानकारी सार्वजनिक नहीं कि है कि उनके थाने में कितनी गुमसुदगी दर्ज करवाई गई है।