#टेहरी

मुनि की रेती: सड़क दुर्घटना में राजस्व उपनिरीक्षक की मौत

Share Now
सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

टेहरी।

मुनि की रेती शनिवार को चौकी शिवपुरी में दुर्घटना में पौड़ी जिले के एक राजस्व उप निरीक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
जिसमें वाहन चालक ग्लैमर मोटर साइकल UK07GA 4083 जिसे सतवीर लिंगवाल पुत्र बाल गोविन्द निवासी SDM Office चोबट्टाखाल जो कि पटवारी के पद पर कार्यरत था जो पौड़ी से तपोवन की और से आ रहा था तथा वाहन चालक MAX UK12TA 0482 जो की तपोवन से शिवपुरी की तरफ़ आ रहा था जिसे चालक परवीन सिंह रावत पुत्र मान सिंह निवासी बीरसनी पौड़ी चला रहा था राफ़्टिंग पॉइंट ब्रह्मपुरी के पास दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें सतवीर उपरोक्त की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई जिसे जिसके शव को AIIMS मोर्चरी में रखा गया है उपरोक्त संबंध में मृतक के विभाग में सूचित कर दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *