#रुद्रप्रयाग

केदारनाथ: रेस्क्यू अभियान पूरा, अब शवों की तलाश

Share Now

रुद्रप्रयाग।

केदारनाथ आपदा के रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा होने के बाद अब शवों

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।रेस्क्यू टीम को आज पत्थरों के नीचे एक युवक का शव दबा मिला है।पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ श्रीमती रिधिम अग्रवाल के दिशा- निर्देशन एवं सेनानायक एसडीआरएफ  मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीमों द्वारा केदारघाटी से अब तक 6,000 से अधिक श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग से सकुशल रेस्क्यू किया गया है। आज एसडीआरएफ टीम द्वारा 250 यात्रियों को लिंचोली से भीमबली एवं गौरीकुंड- मुनकटिया से 586 यात्रियों को रेस्क्यू कर सोनप्रयाग पहुँचाया गया। इसके अतिरिक्त कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में दो टीमों के द्वारा बड़ी लिनचोली छोटी लिंचोली और भीम बली गौरीकुंड के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से विस्तृत और गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान एसडीआरएफ की टीम द्वारा पत्थर के नीचे अंदर एक शव बरामद कर जिला पुलिस को सूचित कर दिया गया है । श्री केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान जारी है ।अब इसमें एसडीआरएफ के एसडीआरएफ मुख्यालय से आए एसडीआरएफ के डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *