गुलदार के हमलों से बचने को स्वयं उपाय करने होंगे: विधायक पोरी

पौड़ी॥
आज बीआर मॉडर्न स्कूल पौड़ी मे फॉरेस्ट विभाग द्वारा अयोजित “गुलदार कु दागड़िया” कार्यक्रम मे विधायक राजकुमार पोरी जी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विभाग द्वारा बच्चों को प्रकृति के बारे में जानकारी दी गयी ओर गुलदार से हम कैसे बच सकते है इसके बारे बताया गया।
इस दौरान बच्चो को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमे अपने घरों के पास झाड़ियों को नहीं उगने देना चाहिए ओर रात मे बच्चो को अकेले बाहर नहीं आने देना चाहिए। इसके उपरांत विधायक जी ने विभिन्न प्रतियोगिता मे वरीयता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध, विद्यालय के प्रधानाचार्य दामोदर मामगईं , भलु लगूदु संस्था के संयोजक सुधीर सुंदरीयाल , श्रीमती कुसुम चमोली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।