जिला सूचना महकमें की नब्ज टटोलने निदेशकों को बनाया नोडल अधिकारी
देहरादून॥
सूचना व लोक संपर्क विभाग की कार्यप्रणाली को अधिक कारगर बनाने व प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार की जद में लाने की योजना
के तहत महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी ने मुख्यालय के अफसरों को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया है। अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी को देहरादून, पौड़ी व नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। जॉइंट डाइरेक्टर कलम सिंह चौहान रुद्रप्रयाग व चमोली जिले पर नजर रखेंगे, जबकि संयुक्त निदेशक डॉ नितिन उपाध्याय टेहरी व उत्तरकाशी जनपदों की टोह लेंगे। डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव बागेश्वर, पिथौरागढ़ व हरिद्वार जनपदों में सूचना विभाग के पेंच कसेंगे जबकि उप निदेशक रवि बिजारनियां उधम सिंह नगर, चंपावत व अल्मोड़ा जनपदों में सम्बंधित जिला सूचना अधिकारी व डीआईओ कार्यालयों की नब्ज टटोलेंगे।