#पौड़ी

पौड़ी: नीलकंठ के मन्डोगी ट्रेचिंग ग्राउंड में लगेंगी आधुनिक मशीनें

Share Now

 पौड़ी॥

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नीलकंठ क्षेत्र अंतर्गत मंडोगी में बने कूड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। विगत 6 वर्षों से संचालित हो रहे इस ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़े का संचालन व इसके पृथकीकरण का कार्य किया जा रहा है। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बढ़ते कूड़े के दबाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसमें आधुनिक तकनीक वाली मशीने एस्टेब्लिश करने हेतु योजना बनाने को कहा है, जिससे कम जगह में अधिक से अधिक मात्रा में कूड़े का निस्तारण हो सके।

जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स समिति को कूड़ा जनरेट करने वाले सभी स्टेकहोल्डर्स से समय पर टैक्स प्राप्त करने सहित कूड़ा संकलन टेक्स का मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने समिति को सड़क से ट्रंचिंग ग्राउंड तक पहुंच मार्ग का डामरीकरण, कूडे के पृथकीकरण में लगे कर्मचारियों के लिए शौचालय, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, व स्ट्रक्टचर जैसे पहलुओं को शामिल करते हुए श्रीनगर के कूड़ा ट्रेन्चिंग ग्राउंड की तर्ज पर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है।

मौके पर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग अजय जॉन, तहसीलदार यमकेश्वर साक्षी उपाध्याय, बीडीओ यमकेश्वर दृष्टि आनंद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सत्यपाल

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

सिंह, नायब तहसीलदार सत्यपाल चौहान व वैभव, ग्राम प्रधान तोली धनवीर सिंह, सहित अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *