रुद्रप्रयाग: फाटा हेलीपैड के समीप मलबे के नीचे दबने से 4 मजदूरों की मौत
रुद्रप्रयाग ॥
देर रात को अतिबृष्टि के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। तेज व भारी बारिश के कारण फाटा में हेलीपैड के पास खाट के गदेरे में भारी मालबा आने से चार मजदूर दब गए थे। देर रात को भारी बारिश की बीच एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चला कर उनको बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन चारों की पहले ही मौत हो चुकी थी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि देर रात को 1:20 am पर अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे
के पास 4 लोग मलबे में दब गए हैं मलबे में दबे होने की सूचना मिलते ही ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया। दबे हुए चारों मजदूरों के शव मलबे से निकाल लिए गए। चारों नेपाल मूल के बताए जा रहे हैं।