डीएम ने सस्ते गल्ले की दुकान से ग्रामीणों को राशन तोल के की वितरित
●निसणी गाँव में आयोजित किया गया रात्रि चौपाल, सुनी समस्याएं●
पौड़ी॥
विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत निसणी गाँव में शनिवार सायं को जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही गांव में संचालित विभागीय योजनाओं का निरीक्षण भी किया।
गत दिवस देर सायं आयोजित चौपाल से पहले जिलाधिकारी ने निसणी गाँव के पास मनरेगा से किए जा रहे पौधारोपण स्थल का निरीक्षण किया। लक्ष्य के सापेक्ष पौध रोपण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल पौधरोपण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने गांव के पास पॉलीहाउस व सुरक्षा दीवार का अवलोकन भी किया। उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन लोगों को पॉलीहाउस दिए जा रहे हैं उनसे पॉलीहाउस का सही उपयोग कराएं।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निसणी गाँव में सस्ते गले दुकान का निरीक्षण भी किया। उन्होंने दुकान में स्टॉक पंजिका व लोगों को दी जारी राशन का मापतोल किया। उन्होंने संबंधित डीलर को कहा की ग्रामीणों को समय पर राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहीं जिलाधिकारी ने गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निसणी का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान वहाँ विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास डॉक्टरों के रहने के लिए जो आवास बनाए गए हैं उनको व्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी निसणी गाँव चौपाल में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पेयजल समस्या, सोलर लाइट, गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग सहित अन्य समस्याएं रखी। जिलाधिकारी ने गाँव में पानी की समस्या पर जल संस्थान के अधिकारी को ग्रामीणों को पेयजल योजना से शीघ्र ही लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में जो प्राकृतिक जल स्रोत हैं उनका भी रखरखाव ठीक करना सुनिश्चित करें। वहीं सोलर लाइट की समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल गांव में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय में पानी नहीं आने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को जल जीवन मिशन योजना के तहत विद्यालय में पानी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वही गांव के पास विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को ट्रांसफार्मर को बदलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को कहा कि गांव में खुली बैठक कर गांव में जो भी समस्याएं हैं उन्हें अवगत कराएं, जिससे समय पर कार्य हो सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीणों द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई है उनका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें।
रात्रि चौपाल के पश्चात गहड़ गाँव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गांव में पेयजल व सोलर लाइट को लेकर अपनी समस्या रखी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पेयजल योजना को सुचारू व सोलर लाइट लगायी जाएगी।
मौके पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अनामिका सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके राय, अधिशासी अभियंता लोनिवि दिनेश बिजलवा
ण, तहसीलदार दिवान सिंह राणा, ग्राम विकास अधिकारी ज्योति के अलावा ग्रामीण व अधिकारी उपस्थित थे।