गोपेश्वर: सीएम ने वीसी के जरिये जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

गोपेश्वर॥
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत एवं उधमसिंहनगर के जिलाधिकारियों को भारी बारिश एवं बाढ़ जैसे हालातों के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थितियों के दृष्टिगत तैयारियों को पूर्ण रखा जाए।
गोपेश्वर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएम धामी ने कुमाऊं कमिश्नर, चंपावत, उधमसिंहनगर व पिथौरागढ़ जिले के कलक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेकर अविलम्ब राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर

भी जोर दिया।