पौड़ी:शराबी चालकों की खैर नहीं, एसएसपी लोकेश्वर की पड़ी टेढ़ी नजर
पौड़ी॥ हिमतुंग वाणी
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कप्तान द्वारा सभी थाना व कोतवालियों को शराबी चालकों को धर दबोचने का सख्त फरमान जारी किया है। इसी क्रम में रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 8 चालकों को गिरफ्तार किया गया वहीं उनके वाहनों को सीज भी कर दिया गया।
लक्ष्मणझूला में 5, लैंसडौन में 2 व श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक वाहन चालक को शराब पीकर गाड़ी चलाते दबोचा गया। इन वाहन चालकों के वाहनों को भी एमवी एक्ट के तहत न केवल सीज किया गया बल्कि इनके ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति आरटीओ को प्
रेषित की गई। उम्मीद है कि पुलिस की इस सख्ती से जनपद में नशे के चलते होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी।