पौड़ी: शहीद हुये जवान भूपेंद्र को नम आंखों से दी गई विदाई
पौड़ी।
लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान पांच जवान नदी पार करते समय शहीद हो गए, जिसमें से उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले का एक जवान शामिल था शहीद हुये इस वीर जवान को आज पाबौ के पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई। जवान के अंतिम संस्कार पर पूरा इलाका बीर जवान की अंतिम झलक पाने को आतुर था। जवान को अंतिम विदाई देने के लिए राज्य के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री भी पाबौ पहुँचे, उन्होंने शहीद जवान को पुष्प चक्र अर्पित किया। पहाड़ का ये वीर जवान टैंक
के अभ्यास के दौरान एक टी 72 टैंक हादसे का शिकार हुआ। घटना के वक्त टैंक में जेसीओ समेत पांच जवान सवार थे। टैंक को श्योक नदी पर करवाते हुए जलस्तर बढ़ने के कारण पांच जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में पौड़ी जिले के बिशल्ड गांव के रहने वाले डीएफआर भूपेंद्र नेगी भी शामिल थे। भूपेंद्र की शहादत की खबर से गांव में शोक की लहर छाई है। 38 वर्षीय शाहिद जवान डीएफआर भूपेंद्र नेगी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दे दी गई।