पौड़ी: धामी ने किया पौधरोपण, आम जन से भी मिले

पौड़ी॥
मुख्यमंत्री धामी ने सर्किट हाऊस प्रांगण में मोरपंखी का वृक्षारोपण किया। इसके उपरांत सर्किट हाऊस के आसपास खंडयुसैण की तरफ मॉर्निंग वॉक के दौरान राह में स्थानीय व्यवसायी, स्थानीय निवासी व छात्राओं से हालचाल जाना व सरकार के का

मकाज का फ़ीडबैक लिया।