ब्रेकिंग: अपर जिलाधिकारी राम जी शरण निलंबित
देहरादून।
निर्वाचन आयोग शिकायतों पर गंभीर निर्णय लेते हुए देहरादून के अपर जिला अधिकारी को निलंबित करते हुए सचिवालय से संबद्ध कर दिया है। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा पिछले ही साल इस पद पर तैनात किए गये थे। उन पर आरोप लगया गया है कि आम चुनाव के दौरान उन्होंने कार्यो में लापरवाही बरती इसके अलावा उनके विभाग में कुछ वित्तीय अनियमितता भी शिकायतें थी। इन अनियमिताओ की अभी जांच भी नहीं की गई है। ADM रामजी शरण शर्मा पर लगे चुनावी लापरवाही के इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने जिला अधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी देहरादून ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी। जिस पर रामजी शरण शर्मा को जिले से हटा दिया गया था। रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने शनिवार को उनके निलंबन के आर्डर जारी कर दिए। उन्हें फिलहाल शासन से अटैच किया गया है। गौरतलब है कि रामजी शरण पूर्व में गढ़वाल के एडीएम भी रह चुके हैं।