लक्ष्मणझूला: स्कूटी खाई में गिरने से एक की मौत
ऋषिकेश।
लक्ष्मणझूला थाना क्षे़त्र के गरूड चटृटी के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि उसका साथी घायल हो गया। जिसका ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गरुडचटृटी से 500 मीटर आगे गंगा नदी की तरफ एक स्कूटी खाई में गिरी हुई है। हा
दसे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि स्कूटी गंगा किनारे पडी हुई है। पुलिस के अनुसार दो लोग खाई गिरे हुए थे। जिन्हें पुलिस ने खाई से निकालकर लक्ष्मणझूला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मुकेश सिंह 40 पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी अमडी तली नीलकंठ थाना लक्ष्मण झूला को मृत घोषित कर दिया है। जबकि हादसे में घायल संधीर कुमार फोगाट 26 पुत्र प्रमोद चौधरी निवासी ग्राम इंद्रीपुर पोस्ट पीपला भोला रोड मेरठ यूपी को ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को पीएम के लिए एम्स अस्पताल में भिजवाया दिया गया है।