श्रीनगर: श्रीकोट में गुलदार ने फिर किया चार वर्षीय बच्ची पर हमला
श्रीनगर।
नगर निगम श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत श्रीकोट गंगानाली में मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे गुलदार ने चार वर्षीय बच्ची पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। बीते एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले गुलदार ने बीते 17 मई को ही डांग तिराह से तीन वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया था। गुलदार की लगातार धमक से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद वन विभाग के सारे दावे खोखले साबित हो गये है। विभाग के शिकारी आदमखोर हो चुके गुलदार की पहचान करने में विफ़ल रहे है सब तुक्के से कार्य किया जा रहा है।