#पौड़ी

हरिद्वार और पौड़ी में निष्पक्ष चुनाव हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षक दल की मांग

Share Now
नूतन विशेषांक: व्यंग

पौड़ी॥

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे जाने की मांग की है।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को भेजे एक पत्र में उन्होंने कहा है कि जिस तरह से शराब का जखीरा पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल द्वारा चुनाव अधिकारियों के समक्ष लाया गया और इस तरह से हरिद्वार में सरकारी प्रचार तंत्र का भाजपा सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है उसको देखते हुए हरिद्वार और पौड़ी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की उम्मीद समाप्त हो गई है उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की है कि वह तत्काल हरिद्वार और पौड़ी में 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव की निष्पक्षता बनाए जाने हेतु चुनाव आयोग का केंद्रीय पर्यवेक्षक दल भेजें जिससे कि यहां पर लोकतंत्र की रक्षा करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी महिला दिवस के अवसर पर जगह-जगह राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों से महिला दिवस कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु बड़ी मात्रा पर करोड़ों रुपए का चंदा लिया गया जो कि चुनाव आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन है और उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को भाजपा कार्यकर्ता की तरह इस्तेमाल किया जाना किसी भी दृष्टि से न्याय उचित नहीं है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *