बांदा: माफिया मुख्तार अंसारी का जेल में हुआ इंतकाल
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बांदा जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज बांदा ने उसकी मौत की पुष्टि की है।उसका पोस्टमार्टम के लिए 3 डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है। पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। पूरे यूपी में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। मऊ, गाजीपुर और बांदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों में पुलिस का पहरा बढ़ गया है। इस बाहुबली ने जेल में धीमा जहर दे कर मारे जाने की आशंका भी जताई थी।