विधायक पोरी ने किया कुंडाधार मार्ग के कार्य का शिलान्यास

पौड़ी॥
विधायक राजकुमार पोरी जी ने कोट ब्लॉक के अंर्तगत ग्राम कोठी में पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग के देवप्रयाग से कुंडाधार तक सुधारीकरण के कार्य का तथा कोठी-ली-धारी सड़क के प्रथम चरण 5किमी के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कोठी वाली सड़क बनने से कहीं गांवों को फायदा मिलेगा। वहीं पौड़ी देवप्रयाग सड़क के सुधारीकरण होने से देवप्रयाग से कुंडा धार तक सड़क सुंदर बन जायेगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कोट श्रीमती पूर्णिमा नेगी जी, ग्राम प्रधान कोठी गजपाल सिंह, ईई दिनेश बिजलवान , एई माधवी कन्नोजिया, समाजिक कार्यकर्ता हरीश पंवार जी आदि उपस्थित रहे।