#देश

हिमांचल: राज्य में फिर नया सियासी मोड़, 3 निर्दलीय विधयकों का इस्तीफ़ा

Share Now

शिमला।

सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

हिमांचल प्रदेश में फिर से राजनीतिक उठापटक होनी शुरू हो गई है। अब तीन निर्दलीय विद्यायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है और दिल्ली की और कूच कर गये है जल्द ही ये भी भगवा रंग में रंग कर हिमांचल पहुँचेगे।इन विद्यायकों ने भी कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ मिल कर भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट डाल दे कर क्रॉस वोटिंग कर दी थी। शुक्रवार को निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा विधानसभा पहुंचे और विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ तीनों निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र से राज्य की राजनीतिक में फिर से नए समीकरण बनने के आसार हैं। इनके इस्तीफे से खाली हुई विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होंगे।इसी के साथ अब कुल नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना तय हो गया है। अयोग्य घोषित कांग्रेस के छह बागियों की सीटों पर उपचुनाव का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। अब चुनाव आयोग के ऊपर है कि वह निर्दलीयों के इस्तीफे से खाली हुई सीटों पर उप चुनाव कब करा पता है। निर्दलीय विधायकों ने दावा किया है कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के हित में विधायक पद से इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि वे अब उपचुनाव में उतर कर अपनी योग्यता साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है। कहा कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि वे एक-दो दिन में भाजपा की सदस्यता लेंगे। इसके बाद निर्दलीय राज्यपाल से मिलने राजभवन चले गए।इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के समर्थन में मतदान करने के बाद से उन्हें सरकार की ओर से परेशान किया जा रहा है। नालागढ़ से केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *