#रामनगर

रामनगर: बाघ ने बनाया एक और महिला को निवाला

Share Now

नैनीताल।

सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

जिले के रामनगर तहसील में एक बार फिर से आदमखोर बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बना डाला है। इस घटना के बाद लगने लगा है कि कार्बेट इलाके के बाघों ने भी अपनी आदतें बदल कर आसान शिकार करना शुरू कर दिया है, या फिर उन्हें मनुष्य का गोश्त का स्वाद आने लगा है। एक ताजी घटना फिर से रामनगर में घटित हो गई। यहां जंगल के किनारे लकड़ी बीन रही महिला को बाघ उठाकर जंगल में ले गया है। इस खबर से वन महकमे में हड़कंप मच गया। वन विभाग और कॉर्बेट की टीम महिला के शव की तलाश कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कलावती उर्फ कला (48) पुत्री ध्यान सिंह निवासी ढेला गांव की महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। तभी घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर घने जंगल में ले गया। सूचना मिलते ही ढेला रेंजर अजय सिंह ध्यानी वन विभाग की टीम लेकर जंगल में महिला को खोजने के लिए निकल गए। महिला का कोई पता नहीं लग पाया है।

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद वनकर्मियोंं की टीम ने कलावती का शव जंगल से बरामद किया। घटना से ग्रामीणों में तीखा आक्रोश पनप गया। गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को मौके पर ही घेर लिया। ग्रामीण कॉर्बेट के डायरेक्टर डॉक्टर धीरज पांडेय को मौके पर बुलाए जाने तथा आदमखोर बाघ को तत्काल गोली मारने की मांग कर रहे थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *