पौड़ी: गुलदार प्रभावित गांवों में शूटर तैनात नहीं कर पा रहा वन विभाग
■शूटर की राह देख रहे ग्वाड़ गांव के 200 परिवार,
गांव में गुलदार की दहशत कायम■
■दो सप्ताह बाद भी वन विभाग की ओर से तैनात नहीं किया गया पेशेवर शूटर■
पौड़ी।
पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव के 200 परिवारों के दिन गुलदार की दहशत में कट रहे हैं। वहीं दो सप्ताह का समय भी जाने के बाद भी वन विभाग के द्वारा लगाए पिंजरे में गुलदार चुंगल में फंस नहीं पाया और ना ही अभी विभाग की ओर से शार्प और पेशेवर शूटर की तैनाती की गई। वन विभाग की टीम मात्र पिंजरे और ट्रैप कैमरों के सहारे में अंधरे में हाथ पांव मार रही है कि बस गुलदार पिंजरे फंस जाए और वे राहत की सांस ले सके। वहीं ग्वाड़ गांव के ग्रामीण शाम ढलने से समय ही घरों में दुबकने को मजबूर है। उन्हें अपने नौनिहालों के साथ मवेशियों के जान की सुरक्षा का हर पल चिंता सता रही है। ग्रामीणों को कहना है कि श्रीनगर शहर के साथ ही उनके गांव में लगातार आदमखोर गुलदार का आंतक बना हुआ है। वन विभाग उनकी सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है । उनका कहना कि गांव में बच्चे की मौत के बाद से उनके बच्चें भी डर रहे हुए है। स्कूल छोड़ने के लिए भी उन्हें खुद जाना पड़ रहा है। जिस वजह से उनके घर के कामकाज सहित अन्य कार्य भी प्रभावित होने लगे है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द आदमखोर गुलदार के आंतक से निजात दिलानें के लिए शूटर की मांग की है। ताकि एक बार फिर से ग्रामीणों का जनजीवन सामान्य हो सके। इधर, नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी का कहना है कि ग्वाड़ गांव में वन विभाग की टीम गश्त कर रही है। फिलहाल गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं। वहीं जंगली जानवर को ट्रेस करने के ट्रैप कैमरों की मदद ली जा रही है।