24 घण्टे के अंदर चौकी खोल सरकार ने उपद्रवियों को दिया कड़ा संदेश
हल्द्वानी॥
बनभूलपुरा में तांडव मचाने वाले उपद्रवियों को लेकर सीएम धामी बेहद सख्त रुख अख्तियार करने का मन बना चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बनभूलपुरा में अतिक्रमण वाले स्थान पर थाना खोलने का ऐलान किया था जिसके बाद महज़ 24 घण्टे के अंदर उस साथ पर विधिवत देख रेख चौकी खोल दी गयी है। सरकार के इस कदम से दंगाईयो में भय का माहौल है। वहीं अमनपसंद क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का अहसास हो रहा है।