#पौड़ी

कोट: विधायक पोरी ने किया ब्लॉक भवन का लोकार्पण

Share Now
सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

 

पौड़ी॥
विधायक शराजकुमार पोरी द्वारा विकासखंड कोट के नवनिर्मित ब्लॉक कार्यालय भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया गया। इस मौके पर नवनिर्मित ब्लॉक कार्यालय में भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ। अपने संबोधन में  विधायक राजकुमार पोरी जी ने कहा कि ब्लॉक कार्यालय के नवनिर्मित भवन से कार्मिकों को जहां कार्य करने में सहूलियत मिलेगी,वहीं समस्याओं के निराकरण को लेकर ब्लॉक कार्यालय आने वाले क्षेत्र वासियों को भी नया भवन बनने से लाभ मिलेगा।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पूर्णिमा नेगी, जेष्ठ प्रमुख प्रमिला नेगी, बीडीओ दिनेश बडूनी, भाजपा के कोड मंडल अध्यक्ष हिम्मत नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष धरमवीर सिंह नेगी, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरण, संजय बलूनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील लिंगवाल, अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य आदि की इस दौरान मौजूदगी रही।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *