दर्दनाक: उत्तरकाशी में सड़क दुर्घटना में 6 की मौत
उत्तरकाशी।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले और टेहरी जिले की सीमा में ये दुर्घटना हुई है। मोरी क्षेत्र से बीमार व्यक्ति को लेकर देहरादून जा रही एक कार टिहरी जिले के नैनबाग में यमुना पुल के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है, लेकिन पुलिस को बुधवार की शाम हादसे की सूचना मिली।
बताया जा रहा है कार सवार छह लोग एक ही परिवार के थे। जो परिवार के ही बीमार सदस्य को उपचार के लिए देहरादून ले जा रहे थे। लेकिन इसी बीच टिहरी के नैनबाग के पास यह हादसा हो गया। परिजनों को जब देर रात उनकी लोकेशन नहीं मिली तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। इस दुर्घटना में मरने वालों में
प्रताप(30) पुत्र श्याम सुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी
राजपाल(20) पुत्र श्यामसुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी
जशीला(25) पत्नी राजपाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी
विरेन्द्र(28) पुत्र प्रेमलाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी
विनोद(35) पुत्र शेरिया, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी
मुन्ना(38) पुत्र रूपदास, ग्राम देवती मोरी, उतरकाशी है।