#रामनगर

रामनगर: तीन महिलाओं के कातिल बाघ को बेहोश कर किया कैद

Share Now

रामनगर।

सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाले बाघ को आखिर बेहोश कर पकड़ लिया गया है। ये बाघ लम्बे समय से आतंक बनाये हुआ था। बाघ के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों के साथ साथ वन महकमे ने भी काफी हद तक राहत की सांस ली है। बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व वेस्टर्न सर्किल की टीम संयुक्त रूप से लगी हुई थी। दोनों टीम बाघ की लोकेशन को ड्रोन के माध्यम से ट्रेस करते रही। मंगलवार रात बाघ द्वारा मारे गए भैसे के आसपास वन कर्मियों की टीम ने निगरानी बढ़ा दी थी। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे के आसपास जब बाघ अपने किए गए शिकार पर पहुंचा। तभी पशु चिकित्सकों की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइजर गन से डाट मारी। जिससे वह बेहोश हो गया, इसके बाद वन कर्मियों व रेस्क्यू टीम ने बाघ को पकड़कर ढेला रेस्क्यू सेंटर में भेजा।
इसके अलावा आसपास के इलाकों में गस्त को बढ़ा दिया गया है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया वन कर्मियों व रेस्क्यू टीम की मेहनत से बाघ को पकड़ लिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *