#रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग: खल्या क्वाली गांव में गुलदार ने मासूम को किया घायल

Share Now

रुद्रप्रयाग।

देश की सर्वश्रेष्ठ सामाजिक व सांस्कृतिक मासिक पत्रिका

पहाड़ों में अब गुलदार के डर से रहना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। हालिया घटना में रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्तमुनि विकासखंड के वचणस्यू के खल्या क्वल्ली गाँव के 4 वर्षीय नाबालिग पर बीती रात को घात लगाकर गुलदार ने हमला कर दिया। बच्चे की चीख पुकार के बाद लोगो के शोरगुल से गुलदार भाग गया। आनन फानन में बच्चे को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां बच्चे का उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं साढे सात बजे आदर्श पुत्र प्रदीप सिंह अपने भाई के साथ अपने दादा के कमरे से अपनी माँ के साथ दूसरे कमरे में जा रहे थे कि अचानक घात लगाए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया, इस बीच बच्चे की चीख पुकार से बच्चे की माँ ने भी शोर मचा दिया। तब जाकर बच्चे को छोड़ गुलदार वहा से भाग गया। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हुई, परिजनों द्वारा घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां बच्चे का उपचार चल रहा है। बच्चे के सर पीठ पर गुलदार द्वारा नाखून मारे गए हैं। उधर मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है और पिंजरे लगा दिए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *