#देहरादून

हरक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को कांग्रेस ने बताया दुर्भावनापूर्ण

Share Now

देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के 16 ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है उत्तराखंड समेत दिल्ली, चंडीगढ़ में भी हरक के ठिकानों में ईडी की छापेमारी जारी है। इस बीच कांग्रेस के विधायक हरक सिंह रावत को समर्थन देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। सदन की कार्यवाही के स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, हरीश धामी, विधायक आदेश चौहान और निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा हरक सिंह रावत को समर्थन देने के लिए उनके आवास पहुंचे। विपक्ष के विधायकों ने आरोप लगाया की ईडी ये कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारों पर कर रही है।
कॉग्रेसी के विधायकों ने कहा कि लोकसभा चुनाव पास हैं इस लिए प्रधानमंत्री के निर्देश पर इस तरह की कारवाई की जा रही है। चुनाव से पहले भाजपा सरकार कांग्रेस की छवि बिगड़ना चाहती है। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि जब भाजपा से कोई नेता कांग्रेस में आते हैं तो वह आरोपी बन जाते हैं और अगर कोई नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामते हैं तो वे पाक साफ हो जाते है।

सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *