January 7, 2025
#पौड़ी

पौड़ी/सतपुली। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण हेतु लगेंगे शिविर

Share Now

पौड़ी/सतपुली।। हिम् तुंग वाणी
बिजली उपभोक्ताओं के समक्ष पेश आने वाली विभिन्न दिक्कतों के निवारण के लिए ऊर्जा निगम के पौड़ी व सतपुली के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर मौके पर निस्तारण करेंगे। शिविरों में अनियमित बिल, बन्द मीटर व आईडीएफ जैसी दिक्कतों के निस्तारण किये जायेंगे।
अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम पौड़ी खण्ड के हवाले से सतपुली सब डिवीजन के उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पौड़ी उपखण्ड में 11 फरबरी से 26 फरवरी तक 19 स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। वहीं सतपुली उपखण्ड के अधीन 19 फरवरी से 25 फरवरी तक 14 स्थानों पर शिविर आयोजित होंगें। इस हेतु उपखंड अधिकारियों के साथ सं

देखें: किस तिथि को कहां लगेगा शिविर
सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

बंधित अवर अभियंताओं के संपर्क नम्बर भी जारी कर दिए गए हैं। एसडीओ मुकेश कुमार ने सब डिवीजन से सेवित होने वाले उपभोक्ताओं से अपनी बिजली संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु पंहुचने का अनुरोध किया है।
देखें : शिविर तिथि , स्थान व सम्बंधित अभियंताओं के कांटेक्ट नम्बर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *