हरिद्वार: रानीपुर में हत्यारोपी आया पुलिस की गिरफ्त में
हरिद्वार।॥
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। नाबालिग प्रेमिका को अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाना भारी पड़ गया, प्रेमी ने छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। पूरे घटनाक्रम का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।हत्यारोपी अजीम पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सलेमपुर ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने सब कुछ उगल दिया। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मृतका के साथ आरोपी के प्रेम संबंध थे, इस रिश्ते को एक वाजिब करने के लिए प्रेमिका द्वारा निकाह का दबाव बनाया जा रहा था, इससे छुटकारा पाने के लिए अजीम ने 28 जनवरी की रात मृतका को कहीं दूर चलने के लिए बुलाया और मौका देखकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया की हत्या आरोपी ने लाश को कट्टे में रखा और झौट्टा बग्गी में ले जाकर पुल से आगे गंगा नदी में फेंक दिया। उन्होंने बताया की पुलिस टीम द्वारा हत्यारोपी अजीम उपरोक्त को हिरासत में लेकर उसके निशानदेही पर मृतिका का मोबाइल फोन व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।