पौड़ी: असामाजिक तत्वों की अय्याशी का अड्डा बन दो करोड़ का टीआरएच
■रांसी स्टेडियम के निकट बनाया गया था पर्यटक आवास गृह
■पर्यटन विभाग ने नही लिया अपने अधीन
पौड़ी।
मंडल मुख्यालय पौड़ी में आने वाले पर्यटकों के लिए बनाये जा रहे 2 करोड़ के पर्यटक आवास गृह अब शहर के आवारा लोगों की शरणस्थली बन गई है। यहाँ आवारा लोगों ने अपनी अय्याशी का अड्डा बना डाला है। इस बंगले में शराब की खाली बोतलों के साथ ही आपत्तिजनक चीजें भरी पड़ी है। कुछ वर्ष पूर्व पर्यटन विभाग ने रॉसी स्टेडियम के पास पर्यटक आवास गृह का निर्माण शुरू करवाया था। इस पर 2 करोड रुपए खर्च किये गये। इस बंगले के निर्माण में लगे ठेकेदार को कार्यदायी संस्था ने पूर्ण भुगतान भी कर दिया था लेकिन पर्यटन विभाग ने इसे अपने कब्जे में नहीं लिया और नहीं इसका संचालन शुरू किया। हैंड ओवर न होने के कारण की लागत से पौड़ी में किया गया था जिसमें संबंधित ठेकेदार को भी विभाग द्वारा इसका भुगतान कर दिया गया, मगर पर्यटक आवास गृह लम्बा समय बीत जाने के बाद भी हैंड ओवर नहीं हो पाया है, जिस कारण आसामाजिक तत्वों और आवारा लोगों द्वारा इस भवन को अय्याशी का अड्डा बना डाला है। पौड़ी में बने आवास गृह पर जमकर तोड़फोड़ भी की गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद अब जिला अधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभाग को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। ये हाल तो तब है जब जिला पर्यटन अधिकारी का कार्यालय पौड़ी में ही है। यह स्थित पर्यटन विभाग की मंडल मुख्यालय पौड़ी में है तो इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद के अन्य तहसील व ब्लॉकों में पर्यटन विभाग किस तरह से अपने काम को अंजाम दे रहा होगा।