देवप्रयाग: पंडा रघुनाथ मंदिर में नहीं होने देंगे राजनैतिक कार्यक्रम
देवप्रयाग। देवप्रयाग के पंडा समाज ने 22जनवरी को अयोध्या मे होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए ऐलान किया है कि गढ़वाल के देवप्रयाग संगम स्थित रघुनाथ मंदिर में किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम को नहीं होने दिया जायेगा और न कोई इस तरह के कार्यक्रम करने की कोशिश करे। पंडा समाज का कहना है कि देवप्रयाग स्थित रघुनाथ मंदिर आदि शंकराचार्य द्वारा निर्मित है, और जो लोग शंकराचार्य का सम्मान नहीं करते उनको वे रघुनाथ मंदिर में प्रवेश नहीं करने देंगे। पंडा समाज ने कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर राजनीति का वह समर्थन नहीं करते इस प्रकार के कार्यक्रमों से आम भक्तों को परेशानी होती है अतः किसी को मंदिर में केवल धार्मिक कार्यक्रमों की ही अनुमति है यदि कोई राजनेता मंदिर में राजनीतिक उद्देश्य को लेकर आता है तो पंडा समाज उसका विरोध करेगा। देवप्रयाग मे रहने वाले पूर्व सूचना आयुक्त व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कोठियाल ने कहा है कि 22जनवरी को पौणाणिक रघुनाथ मन्दिर मे न तो किसी राजनेता को आने की अनुमति है न ही उनका कोई प्रतिनिधि यहा आ सकेगा,आम जन इस अवसर पर मन्दिर मे पूजा अर्चना व अन्य सभी धार्मिक कार्यक्रम करेंगे । उन्होने आरोप लगाया कि यह मन्दिर आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा प्रतिष्ठित है वे लोग जो शंकराचार्यों का सम्मान नही करते , उनका राजनीति के लिये यहा आना उचित नही है । यह रघुनाथ मन्दिर आठवी शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा प्रतिष्ठित है।. देवप्रयाग का रघुनाथ मन्दिर बहुत प्रचीन मन्दिर है प्रतिवर्ष लाखों भक्त इस मंदिर में आते है।