सांगुड़ा: लँगूर पट्टी के नाम रही गेंद व रस्साकशी प्रतियोगिता
पौड़ी।।
संगुड़ा स्थित माँ भुवनेश्वरी मन्दिर में आयोजित गेंद मेला में आयोजित गेंद प्रतियोगिता इस बार लँगूर पट्टी के नाम रही। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता भी लँगूर पट्टी की महिलाओं के नाम रही।
संगुड़ा मैदान में आयोजित गेंद मेला का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक पोरी ने कहा कि गेंद मेला हमारे पहाड़ की पुरातन परम्पराओं का हिस्सा रहा है। नयार नदी के किनारे आयोजित होने वाले सांगुड़ा मेले में नदी के दोनों छोर पर बसने वाले ग्रामीणों के मध्य की समरसता प्रकट होती है। मेले के दौरान आयोजित गेंद व रस्साकशी प्रतियोगिता लंगूर पट्टी के ग्रामीणों के नाम रही। मेले के दौरान पारंपरिक खिचड़ी प्रसाद व्यवसाई व चिंतक रतन सिंह असवाल के सौजन्य से वितरित की गई।
इस अवसर पर द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेद्र राणा, कलजीखाल ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, रतन सिंह असवाल, संजय शर्मा दरमोड़ा, दिगमोहन नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, गिरीश नैथानी, मनोज नैथानी, जगदंबा डंगवाल, सुंदर सिंह चौहान, आदि उपस्थित रहे।