#देहरादून

अंकिता कांड में बीजेपी संगठन मंत्री अजेय का नाम आने की हो न्यायिक जांच

Share Now

नैतिक मूल्यों की धज्जियां उड़ा रहे भाजपा संगठन के पदाधिकारी: करन महारा

देहरादून।

अंकिता के पिता द्वारा डीएम गढ़वाल को लिखा गया पत्र
बयान जारी करती अंकिता की मां
देश की सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक व सामाजिक पत्रिका

अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर नया मोड उस वक्त आया जब अंकिता के पिता ने पौडी जिलाधिकारी को दिए पत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता का नाम उजागर किया। जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रेसवार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। महारा ने कहा की अगर मुख्यमंत्री में नैतिक बल है तो अंकिता भंडारी के पिता ने जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र लिखकर जो गंभीर आरोप लगाए हैं उनकी व्यापक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने का साहस दिखाएं।
महारा ने बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री पर भाजपा की ही एक महिला कार्यकर्ता द्वारा 3 साल तक यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन पर कार्रवाई करने के बजाए बीजेपी संगठन ने उन्हें रातों रात उत्तराखंड से बेदखल कर दिया। अगर उक्त बीजेपी नेता पाक साफ होते तो आरोपों का सामना करते और रात के अंधेरे में गुप चुप तरीके से उत्तराखंड छोड़कर नहीं भागते।महारा ने इन खबरों की भी पुष्टि करने वाले समाचार पत्रों की कटिंग प्रेस के समक्ष रखी। महारा ने कहा कि वर्तमान में अंकिता भंडारी के परिजनों ने उसकी हत्या के सवा साल बाद यदि भाजपा के संगठन महामंत्री पर वी आई पी होने का आरोप लगाया है तो उनके पास उसके जरूर कोई पुष्ट आधार होंगे, जिन आधारों की जांच होनी चाहिए ।महारा ने यह भी कहा कि महामंत्री संगठनों के मामले में वैसे भी भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड खराब ही रहा है। उत्तराखंड बीजेपी में संगठन महामंत्री का पद किसी बाहरी व्यक्ति को दिया जाता है जो उत्तराखंड की बहन बेटियों की अस्मिता और स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने में जरा भी नहीं हिचकता। महारा ने घोषणा करते हुए कहा कि 14 जनवरी 2024 को एक ओर जहां कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शुभारंभ करेंगे वही उत्तराखंड कांग्रेस 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक तीन दिन ब्लॉक और बूथ स्तर पर अंकिता भंडारी न्याय यात्रा का आयोजन करेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *