#ऋषिकेश

चीला हादसे को लेकर वन विभाग ने की एफआईआर, लापता अधिकारी की खोज जारी

Share Now

ऋषिकेश। वन विभाग के ट्रायल वाहन के मामले में विभाग के एक अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में कहा गया है कि, 8 जनवरी को चीला रेंज में नएं वाहन के ट्रायल के दौरान वन विभाग की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमें 10 व्यक्ति सवार थे जिसमें से 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी एवं 05 व्यक्ति घायल हो गये थे और 01 व्यक्ति अभी भी लापता है। इस दुर्घटना में आलोकी (वार्डन राजा जी नेशनल पार्क चीला) अभी भी लापता है। जिनकी तलाश हेतु जल पुलिस गोताखोर एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। घटना के संबंध में राजेश चंद्र जोशी वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज राजाजी टाईगर रिजर्व देहरादून ने थाना लक्ष्मण झूला पर आसका व प्रवेग कंपनी के प्रबंधक/ प्रतिनिधि तथा चालक अश्वनी बीजो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में धारा 279/338/304ए भादवि के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।लापता आलोकी (वार्डन राजा जी नेशनल पार्क चीला) की तलाश हेतु सर्च अभियान अभी भी जारी है।

देश की सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक व सामाजिक पत्रिका

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *