टनकपुर से देहरादून तक चलेगी वॉल्वो बस सर्विस

टनकपुर। HTV ब्यूरो


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विस् क्षेत्र के लोगों को राजधानी देहरादून तक आवाजाही के लिए एक नई सौगात दी है। उन्होंने आज बनबसा के जगबुड़ा पुल के समीप आयोजित एक कार्यक्रम में टनकपुर-देहरादून बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौक़े पर धामी ने जगबुड़ा पुल से टनकपुर तक लगभग 8 किमी बस में बैठकर यात्रा भी की।
●बस की समय सारिणी●
यह बस रात 8 बजे टनकपुर से चलकर अगले दिन सुबह 5 बजे देहरादून पंहुचेगी, जबकि देहरादून से टनकपुर के लिए रात 9 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6 बजे टनकपुर पंहुचेगी
इसके अतिरिक्त सीएम धामी ने करीब 56 करोड़ की मदद से तैयार हो रहे बस टर्मिनल की रूप रेखा के बाबत भी जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि चम्पावत विस् को आदर्श विस् बनाया जाएगा।