उत्तरकाशी: शव का अंतिम संस्कार, लेकिन तनाव बरक़रार
उत्तरकाशी।
उत्तराखंड के जिला मुख्यालय अस्पताल में अमृता उर्फ अंजलि का पोस्टमार्टम होने के बाद प्रशासन परिजनों व स्थानीय लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिला पुलिस ने अमृता की हत्या या आत्महत्या की जांच के लिए स्थानीय पुलिस की स्पेशल जाँच टीम गठित कर दी है। पुलिस ने दावा किया कि पाँच दिनों के अंदर इस हत्या या आत्महत्या का खुलासा कर दिया जायेगा।
इधर पुलिस ने इस मामले में हत्या का आरोप में तहरीर दर्ज करते हुए होटल संचालक अनिल कुडियाल और उसके कुक को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और मांग की जा रही है कि पूरे मामले की जांच उच्च स्तर पर की जाए। ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह सबेरे लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हैं। घटना स्थल के आसपास पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है। अभी माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। परिजन व प्रशासन लगातार प्रशासन से पूछ रहे है कि आखिर अमृता की हत्या क्यों की गई और हत्या से पहले उसके साथ क्या हुआ इसका खुलासा किया जाए। मामला इसलिए भी लोग संदिग्ध बता रहे हैं कि फंदे पर लगी अमृता ऊर्फ अंजलि के पैर जमीन पर टीके थे वे और वह सीधी खड़ी थी। इसके फोटो और वीडियो भी जारी हुए हैं। ये भी पता चला है कि अमृता उर्फ अंजली के फोन पर होमस्टे के कुक का फोन भी आया था लेकिन अंजली ने उसका फोन नहीं उठाया। इस बात पर भी संदेह हो रहा है कि अंजली की हत्या या आत्महत्या की जानकारी होमस्टे संचालक अनिल कुड़ियाल ने 300 मीटर दूर अंजली के दादा दादी के गांव को भी सूचना नहीं दी। ग्रामीण पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े हुये है।