टकराव होते होते बचा: “मोदी है न” के पटकाधारी घुसे मूल निवास रैली में

देहरादून ।HTV ब्यूरो
जरा सा चूक हो जाती तो भाजपा और मूल निवास रैली के बीच टकराव हो सकता था। राजधानी देहरादून में जहां एक तरफ मूल निवास और भू कानून को लेकर सैकड़ो लोगों ने परेड ग्राउंड को भर दिया था वहीं इस रैली को फेल करने के मक़सद से भाजपा की मोदी है न रैली की भी अनुमति दे दी गई।
भाजपा के कार्यक्रम “मोदी है ना” कार्यक्रम ने शिरकत करने को लेकर सर्वे चौक से आई रैली से निकल कर कुछ लोग गमछा लगाये मूल निवास की रैली में घुस कर हर हर मोदी के नारे लगाने लगे। लैंसडौन चौक के पास नारे लगा रहे इन भाजपा कार्यकर्ताओ के बीच बहसबाजी भी हो गई। कुछ मूल निवास की रैली से निकले युवाओं ने इनको धकेल कर पुलिस की मदद से दूसरी सड़क पर भगा दिया। हालांकि मूल निवास रैली के लोग समझ नही पाये की ये लोग हज़ारों लोगों के बीच नारे लगाते हुए कैसे घुस गये। मूल निवास रैली में इन गमछा धारियों के घुसने से टकराव हो सकता था,लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस की मदद से मामले को संभाल लिया।